कश्मीरी पंडित की हत्या से फूटा लोगों का गुस्सा! सड़कों पर उतरकर जताया विरोध, कैंडल मार्च भी निकाला…

आतंकियों ने कश्मीर जोन के शोपियां जिले में एक कश्मीरी पंडित को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शोपियां में पंडित की हत्या के विरोध में आज प्रदर्शन हुए. 

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने बीते दिन ही टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया. शनिवार को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया. आतंकियों ने कश्मीर जोन के शोपियां जिले में एक कश्मीरी पंडित को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शोपियां में पंडित की हत्या के विरोध में आज प्रदर्शन हुए. 

रविवार को हत्या के विरोध में प्रदर्शन

रविवार को कश्मीर के शोपियां के घंटाघर में हजारों कर्मचारी और स्थानीय लोग इकट्ठे हुए, जहां उन्होंने मोमबत्तियां लेकर मार्च निकाला और शोपियां में पूरन कृष्ण की हत्या के खिलाफ नारेबाजी की. कश्मीरी पंडित की आतंकियों द्वारा बेगुनाह हत्या के विरोध में यह कैंडल मार्च निकाला गया.

शनिवार को आतंकियों ने मारी गोली

शोपियां में पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति के लिए सैकड़ों लोग जुटे. बता दें कि शनिवार को पूरन कृष्ण भट्ट नाम के कश्मीरी पंडित को आतंकियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. इस मामले में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शोपियां में पूरन कृष्ण भट्ट पर आतंकियों का हमला कायराना हरकत है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अपराधियों और आतंकवादियों को सहायता और उकसाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.’

Share
Now