गुजरात बीजेपी में घोषित कई उम्मीदवारों के खिलाफ लोगों में गुस्सा विरोध प्रदर्शन शुरू……

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए साबरकांठा से भिखाजी ठाकोर और वडोदरा से रंजन भट्ट का नाम घोषित किया था लेकिन स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया. बाद में बीजेपी ने इन दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए. साबरकांठा से शोभना बारैया और वडोदरा से हेमांग जोशी को टिकट दिया गया. बावजूद इसके पार्टी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं.

गुजरात के साबरकांठा, वडोदरा, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, पोरबंदर और वलसाड लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. साबरकांठा सीट पर उम्मीदवार बदले जाने का भी विरोध थम नहीं रहा है. शोभना बारैया के पति कांग्रेस के पूर्व विधायक थे, जिन्होंन साल 2022 में BJP जॉइन की थी.

शोभना बारैया का हो रहा विरोध

BJP साबरकांठा के कार्यकर्ताओं के मुताबिक, शोभना बारैया को BJP की ऐक्टिव कार्यकर्ता नहीं होने के बावजूद टिकट दिया गया है. वडोदरा बीजेपी ने रंजन भट्ट के रूप में अपना उम्मीदवार तो बदला है लेकिन सावली के विधायक केतन इनामदार के समर्थक उनके विरोध में हैं. वे वॉट्सएप ग्रुप पर ‘I support Ketan Inamdar’ करके एक अभियान चला रहे ह

बता दें कि, हेमांग जोशी वडोदरा नगर निगम के स्कूल बोर्ड में वाईस चेयरमैन हैं. सुरेन्द्रनगर लोकसभा से BJP ने चंदूभाई शिहोरा को उम्मीदवार घोषित किया है. चंदूभाई शिहोरा को बाहरी उम्मीदवार बताकर उनका विरोध किया जा रहा है. चंदूभाई शिहोरा मोरबी के हैं और टिकट सुरेन्द्रनगर लोकसभा सीट से दिए जाने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.

राजकोट सीट पर परसोत्तम रूपाला का विरोध

राजकोट से BJP ने परसोत्तम रूपाला को उम्मीदवार बनाया है. चुनाव प्रचार के दौरान वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में परसोत्तम रूपाला द्वारा रजवाड़ों पर की गई टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज में नाराजगी शुरू हुई है. परसोत्तम रूपाला अपने विवादित बयान को लेकर माफी भी मांग चुके हैं. हालांकि, क्षत्रिय समाज का विरोध जारी है और उम्मीदवार बदलने की मांग उठ रही है.

Share
Now