झालावाड से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट
झालावाड के पनवाड बस स्टेड पर ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण नालो की साफ सफाई नही हुई जिससे सडक पर आया पानी आमजन परेशान हे झालावाड के पनवाड बस स्टेड पर ग्राम पंचायत के द्वारा कई महिनो से नालो की साफ सफाई नहीं करवाई गयी एक बारिश में पनवाड बस स्टेड पर नालो की साफ सफाई नही होने की वजह से सड़क पर नाले का गन्दा पानी आ गया और दुकानों में घुस गया ..

जिससे आमजन को आने जाने में काफी तकलिफ हो रही हे आम आदमी पार्टी विधानसभा प्रत्याक्षी दीपेश कुमार ने बताया कि पनवाड बस स्टेड पर नालो की साफ सफाई नहीं होने के कारण जो गन्दा पानी सडक पर आ रहा है इससे आमजन परेशान हो रहा है इसके लिऐ पनवाड ग्राम पंचायत को जिम्मेदार ठहराया आप नेता दीपेश कुमार ने पनवाड ग्राम पंचायत से नालो की जल्द साफ सफाई करवाने की मांग की जिससे आमजन को राहत मिल सके