रिपोर्ट – चंद्रकिशोर पासवान
बखरी : बखरी थाना परिसर में रविवार को दीपावली, काली पूजा,छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकाश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार ही पर्व को मनाना है। सभी काली पूजा समिति के सदस्यों से विसर्जन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लाइसेंस का अक्षरशः अनुपालन करने, जुलूस को निर्धारित रूट व समयानुसार संपन्न कराने को निर्देशित किया। संध्या से पूर्व प्रतिमा का विसर्जन कर लेना है। जुलूस में डीजे व अस्त्र-शस्त्र प्रतिबंधित है। डीजे के प्रयोग पर कानूनी रूप से कार्रवाई की जायेगी।सीओ राकेश कुमार चौधरी ने कहा कि छठ पूजा के लिए घाट की सफाई, बेरिकेडिंग, लाइटिंग की सुविधा करने का निर्देश दिया गया है। वही उन्होंने उपस्थित सदस्यों से कहा कि प्रतिबंधित नदी तलाब के पास फ्लैस बोर्ड लगाया जाएगा।मौके पर एस आई पुष्पलता,उप प्रमुख प्रतिनिधि बलराम कुशवाहा,आरएसएस के मनोरंजन वर्मा,पार्षद उमेश पाठक, अधिवक्ता गौरव कुमार,पूर्व मुखिया सरोजिनी भारती, मनोहर केशरी, अरविंद महतो,अली राज,विवेक वीर सिंह, रघुराज सिंह,मो सत्तार, परशुराम महतो, रामचंद्र पासवान,बाला पासवान,प्रणव यादव, प्रिंस परमार, चंद्रकिशोर पासवान के अलावे मेला कमिटी के लोग मौजूद थे।