एक्सप्रेस न्यूज़ भारत
लोकेसन/चंदेरी
रिपोर्टर/केशव कोली
चंदेरी — मोहर्रम को लेकर चंदेरी थाना परिसर में गुरूवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में नगर के गणमान्य लोगों समेत ताजिया कमेटी के लोगों ने पर्व के आयोजन की तिथि, रूट चार्ट व ताजिया चौकों समेत अन्य बातों की विस्तृत जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही पर्व के दौरान आवश्यक तैयारियों व नगर क्षेत्र की बेहतर साफ-सफाई समेत अन्य विभिन्न मसलों पर चर्चा की गयी। अफसरों ने इसको लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया।
अनुविभागीय आरबी सिंदोषकर, नायब तहसीलदार हिमांशी गुप्ता, एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी मनीष जाधोन, नपा आरआई आकाश मिश्रा सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित