नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता
थाना क्षेत्र अन्तर्गत होली एवं रमजान को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई।इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने की। जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने होली को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए अपना अपना मंतव्य रखा।थानाध्यक्ष को विवादित स्थलों के वारे में क्षेत्र के लोगों ने जानकारी दी।डीजे एवं शराब पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कहीं गई।थाना क्षेत्र में डीजे मालिक को सख्त हिदायत दी गई है कि वे किसी भी परिस्थिति में डीजे का न स्वयं उपयोग करने और न भाड़ा पर किसी दूसरे को देनें की जानकारी दी।वहीं उपस्थित लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का अनुरोध किया।शांति समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति नगण्यता पर लोगों ने चिंता जताई। लोगों ने होली के पहले पुलिस फ्लैग मार्च की मांग की।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि होली के दिन भी पुलिस गश्ती चालू रहेगा।असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी।बैठक में एस आई मनोज प्रसाद,दीनानाथ कुमार,अग्नि समन पदाधिकारी श्रवण रविदास,सरपंच पंकज कुंवर,भाजपा के विश्वनाथ दास,जदयू के मुकेश कुमार,सुभाकर मिश्रा,नरेश सिंह,मुन्ना सिंह,लोजपा के घनश्याम कुमार सिंह,पंसस अजीत सिंह,अनिता देवी,अर्जुन शाह,अरविंद महतो, सुरेश पासवान आदि उपस्थित थे।
