रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान
गढ़पुरा /बेगूसराय/संवाददाता । शनिवार को गढ़पुरा थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक अध्यक्षता थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा में शांति पूर्वक मनाने कि अपील की। थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। जुलूस में कोई धारदार हथियार नहीं रखेंगे। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे को जब्त कर डीजे मालिक और पूजा लाइसेंसधारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना अध्यक्ष को दें मौके पर एसआई प्रवीन कुमार,एसआई सुरेन्द्र कुमार मंडल ,एसआई उमेश पाल ,एसआई प्रमोद कुमार सिंह , गढ़पुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण आदि मौजूद थे
सरस्वती पूजा को लेकर गढ़पुरा थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
