बाल बाल बच्चे भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल- पानी समझकर एसिड पी गए मयंक- चेहरा सूजा, प्लेन में कई बार की…

भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के साथ बड़ी घटना हुई. उन्हें अगरतला से लौटते हुए फ्लाइट में चढ़ने के दौरान कई बार उल्टियां हुईं. वह अभी ठीक से बोल भी नहीं पा रहे हैं. उनके चेहरे पर सूजन है. दरअसल, कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को तबीयत बिगड़ने के बाद अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. वह रणजी मैच खेलकर अगरतला से लौट रहे थे लेकिन फ्लाइट में चढ़ते ही वह असहज महसूस करने लगे.

बाद में पता चला कि उन्होंने पानी समझकर एसिड जैसा कुछ पदार्थ पी लिया था…कर्नाटक के अनुभवी ओपनर और कप्तान मयंक अग्रवाल जब सोमवार को रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर अगरतला से लौट रहे थे, तभी एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चढ़ते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. उनके मुंह और गले में तकलीफ होने लगी. तुरंत उन्हें अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मयंक को फिलहाल किसी तरह का खतरा नहीं है और उनकी स्थिति बेहतर है.

अब जानकारी मिली है कि मयंक ने पानी समझकर एक बोलत से एसिड जैसा कुछ पदार्थ पी लिया था…फ्लाइट में कई बार की उल्टी

इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘अगरतला से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 5177 को विमान में एक आपातकालीन चिकित्सा स्थिति के कारण अपने मूल स्थान पर लौटना पड़ा। यात्री को उतार दिया गया और आगे की चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया। विमान ने शाम चार बजकर 20 मिनट पर अपने गंतव्य के लिए फिर से उड़ान भरी.’

अधिकारी ने दिया अपडेट

त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव वासुदेव चक्रवर्ती ने मयंक को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे फोन आया कि मयंक अग्रवाल को इमर्जेंसी में भर्ती कराया गया है. मयंक ने एक बोतल से पानी समझकर कुछ पी लिया, जिसके बाद उन्हें सूजन महसूस हुई. ये कुछ एसिड सा था. अस्पताल पहुंचने पर हमने देखा कि उनका चेहरा सूज गया था और वह बोल नहीं पा रहे थे.’

जांच में जुटी पुलिस

खबर के मुताबिक, मयंक को अगरतला से दोपहर 2:30 बजे फ्लाइट पकड़नी थी. वह फ्लाइट बोर्ड भी कर चुके थे, उसी दौरान उन्हें गले में कुछ दिक्कत होने लगी. इसके बाद मयंक को फ्लाइट से उतारा गया और अस्पताल के इमर्जेंसी विभाग में ले जाया गया. वह आईसीयू में भर्ती थे. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पुलिस भी इस घटना की जांच कर रही है. मयंक ने हाल में त्रिपुरा के खिलाफ अगरतला में मैच खेला, जो 26 जनवरी से शुरू हुआ. इस मैच में मयंक ने 51 और 17 रनों की पारी खेली. उनकी टीम कर्नाटक ने मुकाबला 29 रनों से जीता.

Share
Now