PCS अधिकारी ने पेश की मिसाल, शादी में मिली दहेज की मोटी रकम लाैटाई शगुन का सिर्फ….

एक तरफ जहाँ आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर हम सुनते ही रहते है ,जहाँ मात्र दहेज मिलने पर लोग शादी तक तोड़ देते है। तो वही दुसरी तरफ सहारनपुर के PCS अधिकारी ने ,दहेज की मोटी रकम को लौटा कर मात्र शगुन का एक रुपए और नारियल लेकर एक मिसाल पेश की। वहीं पीसीएस अधिकारी के इस कदम की हर तरफ सराहना हो रही है।27 दिसंबर को भानू प्रताप सिंह की शादी उत्तराखंड के बहादराबाद निवासी पवन कुमार की पुत्री शिवांशी के साथ हुई है। दलबीर सिंह ने बताया कि वधू पक्ष की ओर से शादी की रस्म के दौरान उनको अच्छी रकम दी गई। लेकिन उनके आईपीएस बेटे ने रकम को लेने से स्पष्ट इंकार कर दिया। इतना ही नहीं वधू पक्ष की तरफ से शादी में देने के लिए जो घरेलू सामान मंगवाया गया था। उसको भी भानू प्रताप सिंह ने लेने से स्पष्ट इनकार कर दिया।

Share
Now