रोगी कल्याण समिति की बैठक

नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता
प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत पीएचसी नावकोठी में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डा० राजीव रंजन चौधरी ने की।बैठक के दौरान रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गई।वहीं गर्मी को देखते हुए रोगी के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने पर विचार विमर्श किया गया।इस दौरान पूर्व के सभी कार्यों की गहन समीक्षा कर विचार- विमर्श किया गया।क्रय समिति का गठन किया गया जिसमें स्वास्थ्य प्रबंधक आंनद ईश्वर,प्रखंड प्रमुख अनिता देवी और शंभू चौधरी बनाए गए।इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सह रोगी कल्याण समिति सदस्य गौतम गोस्वामी,अकाउंटेंट राजीव कुमार,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजन कुमार,रुकमणी देवी, रौशन कुमारी मौजूद थे।

Share
Now