पठान बने रईसी के बादशाह!शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में इतनी है संपत्ति?….

शाहरुख खान सिनेमा जगत का एक ऐसा नाम, जिसके आगे बड़े-बड़े धुरंधर भी फेल हो जाते हैं। बॉलीवुड के बादशाह माने जाने वाले शाहरुख ने आज साबित कर दिया कि उन्हें किंग ऐसे ही नहीं कहा जाता। वह बादशाह कहलाने के लायक है। अपने अभिनय और लुक्स के साथ-साथ लोगों की तरफ अपने बर्ताव के लिए प्रसिद्ध शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग भारत के साथ-साथ विदेशों तक फैली है और इसके सबूत की किसी को जरूरत नहीं है। अपने लाजवाब अभिनय के दम पर पूरी दुनिया में पहचान बनाने वाले शाहरुख खान इंडस्ट्री के टॉप सुपरस्टार्स में शामिल है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टिंग के साथ-साथ शाहरुख कमाई के मामले में भी बादशाह है?…….नहीं, तो आज जान लीजिए क्योंकि अभिनेता ने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के भी कई बड़े-बड़े सितारों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पांच में शुमार हो गए हैं।

साबित हुए असली किंग
दुनियाभर में फैले शाहरुख खान के फैंस के लिए आज दोहरी खुशी का मौका है। कैसे…..दरअसल, जहां एक तरफ आज किंग खान की मच अवेटिड फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुन सभी की खुशी डबल हो जाएगी। बता दें, हमारे प्यारे और चहेते शाहरुख खान अब देश के ही नहीं दुनियाभर के टॉप पांच सबसे अमीर सेलेब्स में शामिल हो गए हैं। कमाई के मामले में शाहरुख ने हॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्स को पीछे छोड़ा है। जी हां, रील लाइफ ‘रईस’ ने साबित कर दिया है कि वह रियल लाइफ में भी रईसी के मामले में किसी से कम नहीं हैं। यह हम नहीं बल्कि ‘वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स’ की हाल ही में जारी की गई सबसे ज्यादा अमीर सेलेब्स की लिस्ट में दमकता शाहरुख खान का नाम बोल रहा है।

Share
Now