पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़, प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका पुतला! जानें पूरा मामला…..

राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. पूरे राज्य में एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान होना है. बीजेपी की बात की जाए तो पार्टी अब तक उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर चुकी है. लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों के चयन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता बिफर गए हैं और पार्टी का जमकर विरोध कर रहे हैं. कई जगहों पर तो यह विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हो गया है. कार्यकर्ताओं का ज्यादा विरोध जयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अलवर, बूंदी और उदयपुर में देखा जा रहा है. राजसमंद में तो बीजेपी दफ्तर में तक तोड़फोड़ की गई है. वहीं, चित्तौड़गढ़ में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के घर पर पथराव हुआ है.

राजसमंद से दीप्ति माहेश्वरी को दोबारा बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने से नाराज कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने कांकरोली रोड में स्थित बीजेपी कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की और चुनाव सामग्री भी फाड़ दी. नाराज कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर भी डेरा डाल दिया है.

चित्तौड़गढ़ में फूंका BJP अध्यक्ष का पुतला

सबसे ज्यादा हिंसक विरोध प्रदर्शन चित्तौड़गढ़ में देखा गया. यहां से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सांसद हैं. नाराजगी की वजह चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट कटना है, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के खिलाफ लगातार विरोध जताया जा रहा है. रविवार सुबह चित्तौड़गढ़ शहर के मानपुरा चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका. प्रदेश अध्यक्ष के मधुवन कॉलोनी स्थित घर पर पथराव भी किया.

Share
Now