May 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

तेलंगाना दुष्कर्म पर राज्यसभा में हंगामा’ राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा- दोषियों को सरेआम पीट-पीटकर मार देना चाहिए!

  • राज्यसभा के स्पीकर वेंकैया नायडू ने कहा- हमें अपनी सोच बदल कर सामाजिक बुराई खत्म करनी होगी
  • राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा- केवल कानून बनाने से समस्या का हल नहीं
  • राजनाथ सिंह लोकसभा में बोले- इस घटना से पूरा देश शर्मसार, अपराधियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए
  • अधीर रंजन चौधरी के शाह, मोदी को घुसपैठिया बताने का विरोध, लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

दिल्ली. तेलंगाना में महिला वेटरनरी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले पर सोमवार को राज्यसभा में चर्चा जारी है। समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने कहा- मुझे लगता है यही समय है जबलोग सरकार से एकस्पष्ट जवाब चाहते हैं। सरकार को बताना चाहिए कि निर्भया और कठुआ दुष्कर्म मामलेमें अब तक क्या हुआ?

मामले में सुरक्षा से जुड़े लोगों को जवाब देना चाहिए।उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के दोषियों की जनता के बीच लिंचिंग होनी चाहिए। वहींलोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है,इससे सभी को चोट पहुंची है।

अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण पाने और खत्म करने के लिए हमें ऐसा कानून बनाना होगा जिस पर पूरा सदन सहमत हो।

जो सुरक्षा नहीं दे पा रहे उनका एक्सपोज होना जरूरी: जया

राज्यसभा से बाहर निकलने के बाद जया ने कहा, “अगर सरकार महिलाओं को सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रहीं, तो उन्हें जनता पर फैसला छोड़ देना चाहिए। जो सुरक्षा नहीं दे पा रहे और जो जुर्म कर रहे हैं, उनका एक्सपोज होना जरूरी है। इसके बाद जनता को उनका फैसला करने दें।

ऐसी घटनाएं रोकने के लिएनए बिल की नहीं, पॉलिटिकल विल की जरूरत: वेंकैया

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा, “हमें ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नए बिल की नहीं बल्कि राजनीतिक इच्छाशक्ति, प्रशासनिक कौशल और सोच को बदलने की जरूरत है। इसके बाद हमें इस सामाजिक बुराई को मारने के लिए आगे बढ़ना चाहिए।”

हर सबके को साथ खड़ा होना होगा: गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राज्य सरकार को दोषियों से सख्ती से निपटना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल कानून बनाने से समस्या हल नहीं होगी। ऐसे मामले में हर सबके को खड़ा होना होगा। भाजपा की तरफ से प्रभात झा और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने राज्यसभा में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर चर्चा की मांग की थी।

अपराधियों को 31 दिसंबर तक फांसी दें: अन्नाद्रमुक सांसद

अन्नाद्रमुक सांसद विजिला सत्यनाथ तेलंगाना दुष्कर्म के बारे में बोलने के दौरान रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि देश महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। जिन 4 लोगों ने यह अपराध किया है, उन्हें 31 दिसंबर से पहले फांसी दी जानी चाहिए। न्याय में देरी न्याय न देने के समान है।

अधीर रंजन चौधरी के मोदी पर दिए बयान पर हंगामा

लोकसभा में आज अधीर रंजन चौधरी के मोदी, शाह को घुसपैठिया बताने पर हंगामा हुआ। इसके चलते लोकसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।चौधरी ने रविवार को नागरिकता संशोधन बिल को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह खुद घुसपैठिए हैं। इनका घर गुजरात में है और ये लोग दिल्ली आ गए। चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान सबके लिए है, ये क्या किसी की जागीर है?

प्याज की बढ़ी कीमतों और चीनी सेना की घुसपैठ पर चर्चाहो सकती है

राज्यसभा में तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) ने आंध्र प्रदेश में नेताओं और दलितों के उत्पीड़न पर चर्चा का प्रस्ताव दिया। वहीं सीपीआई ने नियम 267 के तहत प्याज और दाल की कीमतों में बढ़ोतरी पर कार्यवाही स्थगित करने की मांग की। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेनाओं की घुसपैठ के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।

Share
Now