लड़कों से हंसकर बात करने से नाराज़ थे मां-बाप! 11 साल की बच्ची को दी ये खौफनाफ़ सज़ा…..

यूपी के मेरठ जिले में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक माता-पिता ने झूठी शान की खातिर अपनी ही मासूम बच्ची को जिंदा नहर में धक्का दे दिया. जिसके बाद अब पुलिस नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है. बच्ची का शव तो अभी तक बरामद नहीं हुआ, लेकिन पुलिस ने माता-पिता को हिरासत में ले लिया है. अभी तक जो बात निकलकर सामने आई है उसमें आरोपी मां-बाप ने बताया कि उनकी बेटी बिगड़ गई थी और लड़कों से हंसकर बात करती थी.

घटना मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र की है, जहां बैंकों के रिकवरी एजेंट के रूप में काम करने वाले बबलू अपनी पत्नी के साथ गंगानगर में रहता हैं. उनकी 11 साल की मासूम बेटी चंचल भी उनके साथ रहती थी. लेकिन कुछ दिन पहले अचानक उन्होंने चंचल के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि चंचल को उसके मां-बाप खुद ही ले गए थे. सख्ती से पूछताछ के बाद मां-बाप पुलिस के आगे टूट गए. जिसके बाद उन्होंने खुद ही कबूल कर लिया कि उन्होंने अपनी बेटी की जान ले ली.

पिता ने कहा- बेटी बिगड़ गई थी
बबलू ने बताया कि उनकी 11 साल की बेटी बिगड़ गई थी. वह लड़कों से हंसकर बातें करती थी और गलत इशारे करती थी. जिसको लेकर कई बार समझाया भी गया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उन्होंने गंग नहर पर ले जाकर उसे जिंदा ही नहर में धक्का दे दिया. हत्या की इस वारदात को अंजाम देने में मां-बाप दोनों ही शामिल थे. जिसके बाद पुलिस नहर में बच्चे के शव को तलाश रही है. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है.

Share
Now