
शामली पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा जनपद की साइबर सेल की टीम के सहयोग से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिला के फोटो एडिट कर अश्लील फोटो वायरल करने के सम्बन्ध में 01 अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त मोबाइल सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है अभियुक्त को काधला तिराहा कस्बा कैराना से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना कैराना क्षेत्रान्तर्गत निवासी महिला की फोटो एडिट कर वायरल करने के सम्बन्ध में थाना कैराना पर लिखित तहरीर दाखिल की गई । दाखिल तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी जुटाकर थाना कैराना को साझा करने के निर्देश जनपद साइबर सेल प्रभारी को दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार साइबर सेल द्वारा तेजी से कार्यवाही करते हुए महिला को बदनाम करने हेतु एडिट फोटो वायरल करने वाले अपराधी को ट्रेस किया गया और थाना कैराना से सम्पर्क कर अभियुक्त के थाना क्षेत्र का ही होने की जानकारी दी गयी । जिसकी गिरफ्तारी हेतु दोनों लगातार प्रयास कर रहे थे ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः
1- सदाकत पुत्र सराफत मौहल्ला आलकला कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली ।
बरामदगी का विवरणः-
1-घटना में प्रयुक्त मोबाइल रियल मी कम्पनी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 श्री राजेश कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
2- उ0नि0 श्री कर्मवीर सिंह प्रभारी साईबर सेल जनपद शामली ।
3- का0 नितिन त्यागी साईबर सेल जनपद शामली ।
4- का0 सोनू कसाना थाना कैराना जनपद शामली ।
5- का0 अमित कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।