संवाददाता जीके कुर्रे जिला सक्ति cg
महाआरती हिंदू धर्म जागरण की दिशा में सशक्त पहल… अधिवक्ता चितरंजय
सक्ती, नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की १०५ वीं महाआरती में शामिल पंडित द्वारिका पांडे के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित तंबोली ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
आज पंडित डॉ द्वारिका पांडे ने कहा कि महाआरती में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है जिसके लिए हनुमान परिवार के सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
आज सभी ने मंगलवार की १०५ वें महाआरती के सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से संगीतमय पाठ किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि आज श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की महाआरती हिंदू धर्म जागरण की दिशा में सशक्त पहल है तथा समाज का हर वर्ग ने श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनी सहभागिता दी है।
आज हनुमान जी का सुबह श्रृंगार सीमा सिन्हा व शाम का पूजा महालक्ष्मी इंडस्ट्रीज तथा भोग प्रसाद पप्पु खर्रा, यातायात थाना प्रभारी एवं अमित तंबोली के द्वारा चढ़ाया गया तथा सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, आदित्य अग्रवाल, गीतेश पांडे, कृष्ण कुमार, पटेल, आदित्य अग्रवाल, अमन डालमिया, विकाश प्रियंका गबेल, गोवर्धन प्रसाद बरेठ की ओर से कराया गया।
उल्लेखनीय है कि आज हमारे हनुमान यूट्यूब चैनल में लाइव प्रसारण किए गया तथा आज मंदिर परिवार की ओर से पंडित मनोज शर्मा के साल गिरह पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
