पहाड़ों पर पत्थर उठाते नजर आए पाकिस्तानी खिलाड़ी! T 20 वर्ल्डकप के लिए खास ट्रेनिंग का वीडियो आया सामने….

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ी इन दिनों पाकिस्तानी आर्मी के अंडर में अपनी फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं। एबटाबाद स्थित आर्मी स्कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग में खिलाड़ियों के फिटनेस पर काम किया जा रहा है। इसके तहत पाकिस्तानी प्लेयर्स को हाथ में पत्थर उठाकर पहाड़ पर चढ़ाया गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग खत्म होने के बाद पीसीबी ने ये ऐलान किया था कि सभी खिलाड़ी पाकिस्तानी मिलिट्री के अंडर ट्रेनिंग करेंगे। ये फैसला इसलिए लिया गया था ताकि खिलाड़ियों की फिटनेस में सुधार और आर्मी जैसा अनुशासन उनके अंदर आए। कुल मिलाकर 29 खिलाड़ियों को इस ट्रेनिंग के लिए सेलेक्ट किया गया था और पिछले दो हफ्ते से ये प्लेयर पाकिस्तानी सेना के नेतृत्व में फिजिकल ट्रेनिंग कर रहे हैं।

Share
Now