दिल्ली में आतंक और दहशत की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा है. दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ये आतंकी पंद्रह साल से फर्जी नाम और पहचान पत्र के साथ दिल्ली में रह रहा था. यहां वो स्लीमर सेल के तौर पर काम कर रहा था और दूसरे आतंकियों की मदद करता था. सिलीगुड़ी के रास्ते दिल्ली पहुंचा ये आतंकी राजधानी में लोन वुल्फ अटैक यानी किसी भीड़ वाली जगह में अंधाधुंध फायरिंग कर खून खराबे की साजिश रच रहा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से इस पाकिस्तानी आतंकवादी को धर दबोचा.
दिल्ली में दबोचा गया पाकिस्तानी। आतंकी, Special Cell ने किए चौंकाने वाले ….
