दक्षिण अफ्रीका ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान को 1 विकेट से पटखनी दी. टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए पाकिस्तान को अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने 46.4 ओवर में 270 रनों पर ऑलआउट कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर जीत हासिल की, जिसमें बैटिंग में एडन मार्करम की 91 रनों की पारी और बॉलिंग में तबरेज शम्सी के 4 विकेट ने अहम योगदान दिया.
यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार रही. मुकाबले में पाकिस्तान का बैटिंग डिपार्टमेंट्स में कुछ खास नहीं कर सका. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के लिए सऊद शकील (52) और कप्तान बाबर आज़म (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जो किसी भी तरह टीम के काम नहीं आ सकीं. हालांकि पाकिस्तान ने एडन मार्करम का विकेट गिराकर मुकाबले को लगभग अपने पाले में डाल लिया था. लेकिन अंत में 9वें नंबर पर उतरे केशव महाराज ने चौका लगाकर अफ्रीका को विजयी बना दिया.