पाकिस्तान कुत्ते की दुम की तरह टेढ़ा है, उसे काटने वाला वक्त आ गया है….पाकिस्तान पर शिंदे का गरजता हुआ बयान…

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पाकिस्तान को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कुत्ते की दुम की तरह टेढ़ा है और अगर वह अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता है तो उसकी दुम को काटने का काम पीएम मोदी करेंगे। शिंदे ने कहा कि पाकिस्तान की नीयत पर भरोसा नहीं किया जा सकता है, इसलिए सीजफायर और पाकिस्तान-अमेरिका के ऐलान के बाद भी पीएम मोदी ने कोई टिप्पणी नहीं की।

बता दे की एकनाथ शिंदे ने कहा कि भारत हमेशा अपने कमिटमेंट को पूरा करता है, लेकिन पाकिस्तान की हरकत बेईमानी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पहले भी कई बार शस्त्र संधि का उल्लंघन किया है और पीएम मोदी ने उन्हें सुधरने का एक मौका दिया था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो सुधरेंगे। शिंदे ने कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिल गया है और हमारी सेना पूरी तरह तैयार है।

वही एकनाथ शिंदे ने आगे कहा की “बार-बार हरकत करने के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाया जाएगा। भारत इतना ताकतवर है कि वह उसे जवाब देगा। पाकिस्तान को पता है कि अगर वो भारत से लड़ेगा तो हारेगा”

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now