पाक एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट बैन होने से बौखलाया पाकिस्तान, लगाई भारतीय गानों पर रोक

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. इसी घटना के मद्देनज़र भारतीय सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए। जिसमे भारतीय सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लगा दिया है। लेकिन अभी भी कुछ नामचीन पाक सितारे इस एक्शन से बच गए हैं. भारत सरकार के इस एक्शन के बाद पाकिस्तान सरकार बौखला गई। और कलाकार भी परेशान हो गए है। बौखलाई हुई पाकिस्तान सरकार ने भी एक ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने देशभर में भारतीय गानों पर बैन लगा दिया है.

30 अप्रैल की रात भारतीय सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बड़ा एक्शन लेते हुए उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लगा दिया है। अब इन कलाकारों के अकाउंट को न कोई भारतीय देख सकता है और न ही फॉलो कर सकता है. बता दें, भारत सरकार द्वारा लिए गए एक्शन में हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, सनम सईद, बिलाल अब्बास, मोमिना मुस्तेहसन, इकरा अजीज, इमरान अब्बास और सजल अली के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं. लेकिन कुछ प्रोफाइल्स आज भी देखे जा सकते – जिनमें फवाद खान, मावरा होकेन, आतिफ असलम और उस्ताद राहत फतेह अली खान शामिल हैं.

पाकिस्तान ने लगाई भारतीय गानों पर रोक

पाकिस्तान सरकार ने भी 1 मई को एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें बताया गया कि पाक में अब बॉलीवुड के गानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि, ‘अब पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टोशन पर भारतीय गाने नहीं बजाए जाएंगे.’ साथ ही ये भी कहा गया है कि ये फैसला पूरे देश को ध्यान में रखकर लिया गया है. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अब भारतीय सरकार पाकिस्तान के खिलाफ और क्या क्या एक्शन लेती है।

रिपोर्ट:- राखी कुमारी

Share
Now