पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, जम्मू-कश्मीर में फिर ड्रोन हमले और गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर, 10 मई: एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी और ड्रोन हमले किए हैं। शुक्रवार देर रात नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित कई पोस्टों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तानी सेना ने अकारण गोलीबारी शुरू कर दी। इस बीच, एक संदिग्ध ड्रोन को भारतीय सीमा में देखा गया, जिसे देखते ही सतर्क सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की।

भारतीय सेना ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि अब तक किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन गोलीबारी से सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासी रातभर बंकरों में छिपे रहे।

गृह मंत्रालय और सेना के उच्च अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया है और कहा है कि भारत अपनी सीमा की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क है। ड्रोन की मौजूदगी से यह भी आशंका जताई जा रही है कि इसके ज़रिए हथियार या विस्फोटक भेजने की कोशिश की गई हो सकती है।

गौरतलब है कि फरवरी 2021 में दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता हुआ था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान द्वारा इसका बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्थिरता बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now