पाक सेना को मिली कामयाबी 104 बंधक छुड़ाए बोली आतंकियों से कोई समझौता नहीं जल्द ही……

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हाल ही में चार सौ से ज़्यादा यात्रियों से भरी एक ट्रेन पर हथियारबंद चरमपंथियों ने कब्ज़ा कर लिया था, जिसमें बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया। हमले की ज़िम्मेदारी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली थी, इस घटना में 214 यात्रियों को बंधक बना लिया गया, जिनमें सेना के जवान, अर्धसैनिक बल और नागरिक शामिल थे।

पाकिस्तानी सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 104 बंधकों को मुक्त कराया है और 16 आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि, BLA ने दावा किया है कि इस ऑपरेशन में उसने 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला।

पाकिस्तानी सेना ने स्पष्ट किया है कि आतंकवादियों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Share
Now