दर्दनाक ! 10 साल के बच्चे को बाघ ने नोच नोच कर खाया!खेत में छुपा था ! वन विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा….

लखीमपुर के पलिया में गन्ने के बीच छिपकर बैठे बाघ ने खेत पर गए 10 साल के बच्चे को हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बाघ के हमले में हुई बालक की मौत की सूचना कुछ देर में ही क्षेत्र में फैल गई। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना के बावजूद काफी समय तक वन कर्मियों के मौके पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दुधवा बफर जोन इलाके के गांव निबुआबोझ निवासी आबिद अली का बेटा जसीम (10) खेत में गन्ने की फसल छील रहा था। बताया जाता है कि दोपहर बाद गन्ने के खेत में छिपकर बैठे बाघ ने जसीम पर अचानक हमला कर दिया और उसे खींच ले गया। जब तक आसपास के ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक जसीम की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के चीखने-चिल्लाने के बाद बाघ बच्चे के शव को छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गया।

बाघ के हमले में बच्चे की मौत की सूचना कुछ ही देर में क्षेत्र में फैल गई। घटना की जानकारी मौके से ही वन विभाग को दी गई लेकिन काफी देर बाद तक वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। इसके चलते मृतक के परिजनों के साथ ही ग्रामीणों में आक्रोश है। सूचना पर कोतवाल पीके मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को मनाने का प्रयास किया।

Share
Now