दर्दनाक: दरिंदे रमाकांत ने जमीन के टुकड़े के लिए मां-बाप को कुल्हाड़ी से मार डाला……

औरैया जिले के दिबियापुर कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग-दंपती की हत्या के बाद हत्यारोपी रमाकांत की पत्नी ऊषा देवी ने जो कहानी बताई। उसके अनुसार उन्हें केवल दो बेटियां होने के कारण न तो बेची गई जमीन से आए लगभग 50 लाख रुपये में से कोई हिस्सा दिया गया और न ही पिछले दिनों बांटी गई चार बीघा जमीन में कोई हिस्सा मिला। हिस्सा पाने के लिए वह गिड़गिड़ाते थे, लेकिन कोई सुनता नहीं था।

ऊषा देवी के अनुसार तीन वर्ष पहले कलक्टरी रोड पर स्थित लगभग डेढ़ बीघा जमीन उनके ससुर ने बेची थी। मगर उनके पति को इसमें कोई हिस्सा नहीं दिया था। लगभग तीन माह पहले गांव की चार बीघा जमीन में से दो-दो बीघा जमीन दोनों छोटे भाइयों में बांट दी गई। इसमें भी उनके पति को कोई हिस्सा नहीं दिया गया। इसके बाद कई रिश्तेदारों से अपना हिस्सा दिलाने की मांग की।

कई बार झगड़े हुए, थाने में भी प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन कोई कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर बृहस्पतिवार की सुबह उनके पति मोबाइल घर पर छोड़कर कहीं चले गए। ऊषा देवी ने बताया कि दोनों देवरों के एक-एक बेटा है। उनकी केवल दो बेटियां हैं। इसी के चलते बंटवारे में उन्हें कुछ नहीं मिलता था। हालांकि ऊषा देवी के दावा किया कि उनके पति ने बुजुर्ग माता-पिता की हत्या नहीं की है।

Share
Now