जयपुर
शहर के हवामहल विधानसभा के क्षेत्र के वार्ड 14 के जयसिंहनगर के गली नंबर 1.2.3.मे पहली बारिश में ही बुरा हाल बना हुआ हैं। क्षेत्र निवासी जावेद मंसूरी ने बताया की गली नंबर 123 मे सिवरेज लाईन जाम होने से गलियों में पानी भर जाता है सड़के टूटी हुई है।कीचड़ सड़को पर फेला हुआ है।
इससे नगर निगम की पोल खुलती नजर आने लगी है क्षेत्र निवासी जावेद मंसूरी ने बाताया की कई बार अधिकारियों को वह हेरिटेज नगर निगम डिप्टी मेयर असलम फारूकी को भी अगवत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई..
क्षेत्र जनता मे आक्रोश देखने को मिल रहा है वही सड़क पर वाहनों और पैदल चलने वाले लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है नगर निगम के द्वारा झोलाछाप ठेकेदारों को टेंडर देकर छोड़ देते है और इन पर नजरे नही डालते जिससे घटिया सामग्री से सीवरेज का निर्माण कर देते है जिससे कम समय में ही सीवरेज जाम हो जाती है