समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी से सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती क्षेत्र उदहिन खुर्द स्थित साधन सहकारी समिति में धान क्रय केंद्र खोलने की मांग की है।
सोमवार को उदहिन खुर्द के किसानो के साथ वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि काफी समय तक संघर्ष करने के बाद जिला प्रशासन कौशांबी द्वारा साधन सहकारी समिति उदहिन खुर्द में गेहूं क्रय केंद्र खुलवाया गया जिसमे तमाम गांवों के किसानों ने गेहूं बेंचा और विभाग को पर्याप्त मात्रा में गेहूं क्रय हुआ।
इसी के अनुरूप अब जिला प्रशासन कौशांबी को साधन सहकारी समिति उदहिन खुर्द मे धान क्रय केंद्र खोलना चाहिए। इससे क्षेत्रीय गांवो के किसानो को धान विक्रय करने में सहूलियत होगी। अजय सोनी के मुताबिक सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती गांवों में धान क्रय केंद्र न होने से तमाम गांवों के किसान बिचौलियों को धान बिक्री करने को विवश रहते हैं जिससे उनका आर्थिक शोषण होता है। इस संबंध में अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी से सिराथू ब्लॉक के ग्राम उदहिन खुर्द स्थित साधन सहकारी समिति में गेहूं क्रय केंद्र खोलने की मांग की है। इस अवसर पर जवाहर लाल, राजू कुमार, चंद्र प्रकाश, संतोष सिंह, गोवर्धन सिंह आदि मौजूद रहे।