ओवैसी पर हमला करने वाले सचिन शुभम की अदालत में पेशी 14 दिन के लिए भेजा गया…

मेरठ में प्रचार के बाद वापस दिल्ली लौट रहे एआईएमआईएम चीफ असुद्ददीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने वाले हमलावरों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हापुड़ एसपी दीपक भुकर ने बताया कि घटना के बाद गुरुवार को ही दोनों हमलावरों को पकड़ लिया गया था। शुक्रवार को अदालत में पेशी के बाद उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बता दें कि हापुड़ जिले के पिलखुआ क्षेत्र में गुरुवार शाम छिजारसी टोल प्लाजा के पास कुछ अराजक तत्वों ने ओवैसी की कार को निशाना बनाकर फायरिंग की जब वह मेरठ के किठौर कस्बे में जनसंपर्क करने के बाद दिल्ली जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये एक हमलावर को धर दबोचा जबकि एक अन्य ने गाजियाबाद के सिंहानी गेट थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था

ओवैसी ने ट्वीट कर दी थी घटना की जानकारी
गुरुवार की शाम मेरठ से दिल्ली जा रहे आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। घटना के बाद हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी, साथ ही खुद के सुरक्षित होने की पोस्ट भी साझा की थी। सांसद ने कहा था कि उनकी गाड़ी पर गाजियाबाद के डासना में 3-4 राउंड फायरिंग की गई है। ओवैसी ने कार में गोलियों के निशान दिखाते हुए तस्वीर भी ट्वीटर पर साझा की थी।

घटना के पीछे गिरफ्तार युवकों ने बताई थी वजह
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग करने वाले दो युवकों ने हमले करने की जो वजह बताई थी वह बेहद चौंकाने वाली थी। हमलावरों ने पुलिस को बताया था कि अयोध्या मामले और धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण से आहत होकर उन्होंने यह हमला किया था। शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि ओवैसी की कार पर फायरिंग करने वाले शुभम और सचिन नामक युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक एक पस्टिल बरामद की गई है। ओवैसी के प्रतिनिधि यामीन खान की तहरीर पर गिरफ्तार युवकों के खिलाफ हापुड़ के पिलखुआ थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है

Share
Now