मंदिर-मस्जिद विवाद पर भड़के ओवैसी! बोले RSS के इशारो पर हो रहा…..

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद-मंदिर को लेकर दिये गए बयान पर देश में राजनीति जोरों पर है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि देश में जो भी हो रहा है, वह आरएसएस के इशारे पर ही हो रहा है.

आरएसएस के इशारे पर हो रहा सब- ओवैसी

हैदराबाद के सांसद ने कहा, “मैं हरगिज मोहन भागवत के बयान को बेनिफिट ऑफ डाउट नहीं दूंगा, जो कुछ भी इस देश में हो रहा है- मंदिर, मस्जिद, लव जिहाद, मॉब लिंचिंग, यूसीसी, वक्फ बोर्ड ये सब आरएसएस का एजेंडा है, जिसे बीजेपी लाना चाह रही है. वक्फ बिल भी आरएसएस की देन है.” AIMIM चीफ ने कहा कि संभल में प्री प्लांड रणनीति के तहत बीजेपी सरकार की आशीर्वाद से सब हो रहा है. उन्होंने पूछा कि क्या 1963 से पहले आरएसएस ने राम मंदिर की बात की थी?

Share
Now