आउट ऑफ फॉर्म विराट कोहली को मिला बाबर आजम का साथ_ बाबर ने भारतीय फैंस का जीता दिल…

विराट कोहली कभी रन मशीन कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. ऐसे में वो लगातार क्रिकेट पंडितों के निशाने पर रहते हैं. खासकर IPL के बाद से ही कोहली की टीम में जगह को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.

फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले कोहली वहां भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पहले टेस्ट, फिर T20 और अब वनडे सीरीज में भी कोहली कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में कोहली महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस मैच में भारत को 100 रन से हार मिली और फिर ट्रोल्स के निशाने पर सबसे ज्यादा आए विराट कोहली. हालांकि करियर के मुश्किल दौर में विराट को अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म का साथ मिला है.

लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के बाद बाबर आज़म ने कोहली के सपोर्ट में एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने कोहली के साथ की फोटो शेयर की. बाबर मे कैप्शन में लिखा, 

बाबर ने ये ट्वीट भारतीय समयानुसार रात 12 बजकर 29 मिनट पर किया और तुरंत ही ये ट्वीट वायरल हो गया. इस ट्वीट को क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही कोहली का हौसला बढ़ाने के लिए बाबर की तारीफ भी कर रहे हैं.

कोहली का खराब फॉर्म बरकरार

बात विराट कोहली की करें तो इंग्लैंड दौरे पर उनका फॉर्म काफी खराब रहा है. कोहली तीनों फॉर्मेट के दौरान टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन उनका टॉप स्कोर महज 20 रन का रहा है. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली के लिए ये समय कितना मुश्किलों भरा रहा है.

चोट के कारण पहले वनडे में टीम से बाहर रहने वाले कोहली दूसरे मैच में 25 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए. जिस वजह से 247 रन के आसान लग रहे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया महज 146 रन पर ढेर हो गई. इस मैच में जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

Share
Now