जमीयत उलमा ऐ राजस्थान की चुनावी सभा का आयोजन- मौलाना महमूद साहब चुने गए राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष…

जयपुर

बड़ी मस्जिद स्थित जालूपुरा में जमीअत उलमा राजस्थान की चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान भर से उलमा ऐ दीन व आइम्मा ऐ मसाजिद ने शिरकत फरमाई… प्रोग्राम का का आगाज तिलावते कुरान करीम और नाते पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के साथ किया गया, प्रोग्राम की अध्यक्षता जमीयत उलेमा-ए-राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष मौलाना मरूफ कासमी ने की. जिसमें सर्वसम्मति के साथ मौलाना महमूद साहब रुकन ऐ शुरा दारुल उलूम देवबंद को राजस्थान जमीअत का अध्यक्ष चुना गया,


साथ ही राजस्थानभर में टीम बनाई गई.
जिसमें राजस्थान के तमाम जिलों से जमीयत उलेमा के तमाम सदस्य जुड़े.. और सब को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई,
मौलाना अरशद साहिब कासमी मौलाना नसीब-उद-दीन साहिब कासमी और मौलाना रहमतुल्लाह साहिब कासमी और हाजी रुखसार साहिब उपाध्यक्ष चुना गया
मौलाना मुहम्मद राशिद साहब कासमी को महासचिव बनाया गया,


जबकि कार्यवाहक महासचिव मुफ्ती अब्दुल वहाब साहिब को बनाया गया, और वरिष्ठ सचिव मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन साहिब कासमी बनाया गया, और मौलाना इरशाद साहिब कासमी और डॉ हाफिज-उर-रहमान साहिब को सचिव बनाया गया।


जबकि कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मुफ्ती अखलाक-उर-रहमान कासमी को दी गई, प्रोग्राम हजरत मौलाना महमूद साहब रुकन ऐ शुरा दारुल उलूम देवबंद की दुआ पर खत्म हुआ, वहीं प्रोग्राम आयोजन कर्ता मुफ्ती शहाबुद्दीन साहब ने राजस्थान भर से आए तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया,

Share
Now