संग ए बुनियाद व- तकसीम ए असनाद ए फजीलत का प्रोग्राम आयोजित…

(जयपुर) शास्त्री नगर मदीना मस्जिद नाहरी का नाका जयपुर की संग बुनियाद तकमील हिफज़ ए कुरान करीम,व तकसीम असनाद ए फजी़लत का प्रोग्राम मुनअकिद किया गया, जिसमें मदरसे से फारिग होने वाली बच्चियों को सनद से नवाजा गया और मस्जिद की बुनियाद डाली गई, और हिफज़ मुकम्मल करने वाली लड़की की दस्तारबंदी की गई,

प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर हजरत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद जाकिर साहब नोमानी दामत बरकातहूम मुफ्ती शहर जयपुर ने शिरकत फरमाइ और अपने खुसूसी किताब भी किया,

जिसमे मुफ्ती जाकिर साहब ने कहा है कि हमें बढ़-चढ़कर दीन कामों में हिस्सा लेना चाहिए,और अल्लाह के घर को बनाने के लिए दिल खोलकर मदद करनी चाहिए, अल्लाह के घर को बनाने के लिए जितनी हमारी गुंजाइश अपने पास से दे, नहीं तो दिलाएं या दिलाने वाले का रास्ता बताएं, इससे भी सवाब के मुसतहिक होंगे,और हमें नेक नियत के साथ मदद करनी चाहिए भले ही थोड़ी हो,

और शायर ए इस्लाम कारी मोहतरिम साहब ने अपनी आवाज के जरिए नाते रसूल सल्लल्लाहु अलेह वसल्लम से प्रोग्राम की रौनक बढ़ाई, प्रोग्राम में आलिमात का कोर्स मुकम्मल करने वाली 11 बच्चियों को सनद से भी नवाजा गया, साथ ही 10 साल की उम्र में क़ुरआने करीम हिफज़ करने वाली बच्ची सुमैया की दस्तारबंदी की गई,

प्रोग्राम का संचालन मुफ्ती मुमताज अहमद साहब इमाम मदीना मस्जिद ने किया, और खुसूसी तौर पर शिरकत करने वालों में,कारी मोहतरिम साहब, हाफिज सनीफ साहब,हाफिज अब्दुल बासित साहब, मौलाना निजामुद्दीन साहब मौलाना कमालुद्दीन साहब, मौलाना मोहम्मद अली साहब, मौलाना अबरार रहमान कासमी साहब, हाफिज अयान साहब ,पार्षद हाजी नवाब अली चिरानिया और पार्षद अफजल महबूब साहब, ठेकेदार सलाहुद्दीन साहब, युवा नेता नूरुद्दीन साहब, रफीक अहमद कारी इसहाक़ साहब कमेटी सदर हाजी रमजान साहब, हाजी उस्मान साहब, हाजी सईद कायामखानी साहब, और कमेटी के दिगर जिम्मेदार लोग शामिल हुए,

वहीं बड़ी तादाद में शहर की मोअज़जि शख्सियात ने भी शिरकत की, प्रोग्राम का संपन्न मुफ्ती जाकिर साहब नोमानी मुफ्ती ए शहर जयपुर की दुआ पर हुआ,,

✍✍जयपुर से अबरार रहमान त्यागी की रिपोर्ट 9457939857,,

Share
Now