नक्सलियों का तांडवः मुखबिरी के शक में पिता-पुत्र की घर से खींचकर हत्या,जानिए पूरा मामला…

बिहार में एक बार फिर नक्सलियों की आमद दिखाई दी है। जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत के टोला पहाड़ बाराजोर गांव में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी। 20 की संख्या में पुलिस वर्दी में पहुंचे नक्सलियों ने घर से खीचकर दोनों की पहले लाठी डंडे से पिटाई की उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है बुधवार की रात पिता चतुर हेम्ब्रम 70 वर्ष एवं अर्जुन हेम्ब्रम 42 वर्ष अपने घर में सोये थे। इसी दौरान सात करीब साढ़े दस बजे 20 की संख्या में नक्सली उनके घर पर धमके। पिता-पुत्र को खींचकर घर से बाहर निकाल लिया और परिजनों के सामने पिटाई करने के बाद दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।

Share
Now