गांव का विकास ही बनाएगा भारत को विकसित,ग्रामीण भारत महोत्सव में बोले पीएम मोदी…..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का मुख्य विषय “विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग्रामीण भारत का निर्माण” है, और इसका आदर्श वाक्य “गांव बढ़े, तो देश बढ़े” है ।

महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाना, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाना, और ग्रामीण समुदायों में नवाचार को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, महोत्सव में वित्तीय समावेशन पर ध्यान देने, टिकाऊ कृषि विधियों को अपनाने, और उत्तर-पूर्व भारत पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

महोत्सव में उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने, सहयोगात्मक और सामूहिक ग्रामीण परिवर्तन के लिए योजना बनाने, और ग्रामीण आजीविका को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी और नवीन विधियों का लाभ उठाने पर चर्चा की जाएगी।

Share
Now