इस देश में चिकन मटन से भी महंगा प्याज हुआ 1200 सौ रुपए किलो! पाकिस्तान और श्रीलंका को भी छोड़ा पीछे…..

दुनियाभर में महंगाई (Inflation) की मार से जनता बेहाल है और सबसे ज्यादा महंगाई खाने-पीने की चीजों पर देखने को मिल रही है. इस लिस्ट में फिलीपींस (Philippine) भी शामिल है और यहां सबसे ज्यादा प्याज लोगों के आंसू निकाल रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अप्रैल 2022 की तुलना में प्याज की कीमत अब 1000 रुपये से ज्यादा बढ़ा गई है. देश में Inflation Rate करीब 14 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है.

चिकन-मटन भी प्याज से सस्ता
Philippine में महंगाई का आलम ये है कि Inflation Rate बढ़कर 8.7 फीसदी पर पहुंच गया है. इस बीच सबसे ज्यादा मार खाने-पीने की चीजों पर पड़ रही है. एक किलो प्याज का भाव अब यहां पर 800 पेसो (800 Pesos) पर पहुंच गया है. अगर भारतीय रुपये में इसे देखें तो ये करीब 1200 रुपये हो जाती है. फिलीपींस में प्याज की कीमतों में ये तेजी 10 महीने में देखने को मिली है. अप्रैल 2022 में एक किलो प्याज 70 पेसो (105 रुपये) में मिल रही थी.

लोगों ने प्याज खाना ही किया बंद
देश में प्याज की कीमतें चिकन और मटन से ज्यादा होने से लोगों का जायका खराब हो गया है. महंगाई की मार झेल रही जनता की रसोई से प्याज गायब सी हो गई है. हालांकि, सरकार ने लोगों को रुला रही प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए हैं, लेकिन इसका तत्काल उपाय नजर नहीं आ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपींस सरकार ने 21,000 टन प्याज के आयात को मंजूरी दी है.

आर्थिक तंगी की बड़ी मार झेल रहे पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों में भी प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. Down के मुताबिक, पाकिस्तान में प्याज 250 रुपये प्रति किलो बिक रही है, तो वहीं श्रीलंका में दिसंबर 2022 में ये 320 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. इसके अलावा अन्य देशों की बात करें तो प्याज के दाम अमेरिका में लगभग 240 रुपये प्रति किलो, कनाडा में करीब 190 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.

भारत में प्याज की गिरती कीमतों ने रुलाया
एक ओर जहां फिलीपींस में प्याज की कीमतें आसमान छूने के चलते किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है, तो वहीं दूसरी ओर भारत में प्याज की खेती करने वाले किसान ठगा सा महसूस कर रहे हैं. इसका उदाहरण बीते दिनों महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बरशी तालुका के बोरगांव में देखने को मिला था. यहां राजेंद्र तुकाराम चव्हाण ने दस बोरी प्याज (करीब 512 किलो) बेचा. परिवहन, ढुलाई और तौल करने का पैसा काटने के बाद उसके हाश इसके बदले महज दो रुपये लगे. ये मामला सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बना था. देश में कई स्थानों पर प्याज 500 रुपये प्रति क्विंटल कर बिक रहा है.

Share
Now