ग्लोकल स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल परआयोजित हुई एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला

सहारनपुर

ग्लोकल यूनिवर्सिटी के ग्लोकल स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसका विषय “ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल ” था |
इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन एडिशनल प्रो-चांसलर श्री सैयद निज़ामुद्दीन, रजिस्ट्रार प्रोफेसर शिवानी तिवारी एवं डॉ. जॉन फिन्बे और ग्लोकल स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डीन डॉ. मोहम्मद मजहर अफज़ल के द्वारा संयुक रूप से विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया।
कार्यक्रम के विशेष वक्ता अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सलीम अनवर खान और डेनमार्क के कोपनहेगन यूनिवर्सिटी के श्री अतुल चौधरी थे जिन्होंने “ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल” के महत्तवपूर्ण बिन्दुओं पर अपने- अपने विचार साझा किये| इसके साथ ही ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों एवं अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों हर्ष अवस्थी, मोहम्मद रेयान एवं मोहम्मद ज़ैद के साथ मिलकर हैंड्स-ओंन-सेशन में रोबोट मोटर व्हीकल बनाया|
कुलानुशासक जमीरूल इस्लाम एवं डी.एस.डब्लू प्रोफेसर शोभा त्रिपाठी ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया | ओर्गनाइज़िन्ग सेक्रेटरी के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर मुहम्मद फरहान, असिस्टेंट प्रोफेसर फातिमा परवीन आकिल एवं असिस्टेंट प्रोफेसर साक्षी लम्बा रहे |
कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर फातिमा परवीन आकिल ने किया’ कार्यक्रम के तकनिकी समन्वयक प्रत्युष रहे| इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग के छात्र- छात्राएं, फैकल्टी मेम्बेर्स सहित ऑनलाइन प्रतिभागी भी शामिल हुए| समारोह का समापन प्रश्नोत्तर सत्र से हुआ और धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद मजहर अफज़ल के द्वारा किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now