बीस लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

रिपोर्ट – चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।
बखरी पुलिस ने रविवार को एक शराब कारोबारी को बीस लीटर महुआ शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय ने बताया कि की गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के खखरुआ गांव से 20 लीटर देसी शराब के साथ खखरूआ निवासी स्व दुखा चौधरी के पुत्र संजय चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।वही लगभग पांच सौ लीटर कच्चा अर्ध निर्मित शराब एवं मिट्टी का चुल्हा को नष्ट किया गया है। थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि छापेमारी अभियान का नेतृत्व एएसआई रवीन्द्र प्रसाद कर रहे थे। इस दौरान कारोबारी के घर से तीन इंडियन गैस सिलेंडर 3, 3 छोटा डकची बरामद किए गए हैं। इधर पुलिस के कार्रवाई से शराब कारोबारी के बीच हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है। सूत्रों की माने तो थाना क्षेत्र के निशिहारा सिमाना, सारबकोठी, बहोरचक , सलौना, बभाइन , सुग्गा ,पचैला चौर ,करणपुर,लौछे सिसौनी,सिंबारी आदि गांवों में अवैध शराब का धंधा चोरी छुपे फल फूल रहा है।

Share
Now