एक बार फिर ठप हुआ फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का सर्वर……..

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के पूरी दुनिया में डाउन होने की खबर सामने आई है। यह आउटेज सोमवार की देर रात को हुई है। वही डाउनडिटेक्टर ने भी इसकी पुष्टि की है।

इंस्टाग्राम को लेकर 13,000, फेसबुक को लेकर 5,400 और व्हाट्सएप को लेकर 1,870 यूजर्स ने शिकायत की है। करीब 2 घंटे तक ये तीनों साइट ठप रहीं।

वही मेटा के एड मैनेजर में भी दिक्कत आ रही थी । इस दौरान यूजर्स अपने फेसबुक पेज पर एड नहीं लगा पा रहे थे। भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम व्हाट्सएप अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं।

हालांकि अमेरिका समेत कई देशों के यूजर्स को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के साथ दिक्कत हो रही है।

बात करे पिछले महीने की तो शुरुआत में ही इंस्टाग्राम डाउन हुआ था। उस दौरान 56 फीसदी यूजर्स को इंस्टाग्राम एप के साथ दिक्कत हुई थी, जबकि 23 फीसदी यूजर्स को लॉगिन में परेशानी हो रही है।

21 फीसदी यूजर्स ने सर्वर एरर की शिकायत की थी। इंस्टाग्राम के अलावा कई फेसबुक यूजर्स ने भी आउटेज की शिकायत की थी।

Share
Now