स्थानान्तरण होने पर अपर पुलिस अधीक्षक को दी गयी भावभीनी विदाई,जताया आभार ,चित्रकूट

रिपोर्ट संजय मिश्रा चित्रकूट

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा आज दिनांक 21.05.2025 को पुलिस लाइन गेस्ट हाउस में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी का जनपद चित्रकूट से जनपद अयोध्या स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई।
इस विदाई समारोह पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा स्थानान्तरित अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी को पुष्पगुच्छ देकर फूल-माला पहनाकर,स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा स्थानान्तरित अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। जिले में बतौर अपर पुलिस अधीक्षक के रुप में जनपद में अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित किया है आशा है कि स्थानान्तरित जनपद में भी अपने कार्य से अमिट छाप छोड़े,इनके स्थानान्तरण होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी वही स्थानान्तरित अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि ने कहा कि मुझे चित्रकूट की जनता और पुलिस की तरफ से ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला, जिसे मैं कभी भुला नही पाऊंगा । अपने चित्रकूट के कार्यकाल में मुझे यहाँ अपनापन लगने लगा था।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह,पुलिस उपाधीक्षक अरविन्द कुमार वर्मा,क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद,क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह,पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू अजेय कुमार शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक फहद अली, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, प्रभारी निरीक्षक कोत0 कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा आशुतोष तिवारी,प्रभारी निरीक्षक रैपुरा विनोद कुमार शुक्ल,प्रभारी निरीक्षक मऊ दुर्गविजय सिंह, थानाध्यक्ष राजापुर प्रवीण सिंह एवं पीआरओ प्रदीप पाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now