शीतला माता अष्टमी पर महिलाओं बालिकाओं द्वारा ठंडा पकवानों का भोग लगाया…

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

झालावाड़

बुधवार को शीतला माता अष्टमी पर शीतला माता मंदिर कोटा रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने महिलाओं बालिकाओं के द्वारा ठंडे पकवानों का भोग लगाया मंदिर संचालक बद्री पायलट ने बताया कि जिस में पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत गुड्डी निशू यीशु ममता सपना पूजा खुशी कृष्णा गुलाब बाई धन कुमार प्रेम बाई झालावाड़ शहर की सैकड़ों महिलाओं बालिकाओं द्वारा ठंडा पकवानों का भोग लगाया महिलाओं बालिकाओं के साथ परिवार के पुरुष सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे यह जानकारी बद्री पायलट मंदिर संचालक ने दी

Share
Now