नववर्ष 2024 के उपलक्ष्य में आईआरसीटीसी के साथ करिये रंगीला राजस्थान की हवाई यात्रा

नववर्ष 2024 के उपलक्ष्य में आईआरसीटीसी के साथ करिये रंगीला राजस्थान की हवाई यात्रा

दीपक गुप्ता ब्यूरो देहरादून।

नववर्ष 2024 के उपलक्ष्य में आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा राजस्थान भ्रमण के लिये 07 रात्रि एवं 08 दिनो का हवाई टूर पैकेज का संचालन दिनांक 29.12.2023 से 05.01.2024 तक किया जा रहा है।


इस टूर में आकर्षण बिंदु –
यात्रा के प्रमुख दर्शनीय स्थलः

  1. जयपुरः. आमेर का किला, जल महल, जन्तर.मन्तर, हवामहल, सिटी महल एवं बिरला मंदिर
  2. जोधपुरः. मेहरानगढ किला, मोती महल, फूल महल एवं जसवन्त थाडा
  3. बीकानेरः. जूनागढ फोर्ट एवं करणी माता मंदिर
  4. जैसलमेरः. पतवों की हवेली, गडीसागर टैंक, जैसलमेर किला एवं लोक नृत्य द्वारा मनोरंजन
  5. पुष्करः. ब्रह्मा जी का मंदिर
    सुविधायेंः
    लखनऊ से जाने और आने की फ्लाइटए तीन सितारा होटलों में ठहरनें, ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था। गन्तव्य स्थलों पर सड़क परिवहन की व्यवस्था वातानुकुलित बसों द्वारा।पैकेज का मूल्य ;प्रति व्यक्तिद्धः तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने परः रू.45.300/-. प्रति व्यक्ति है।
    दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने परः रू.46,800/-.प्रति व्यक्ति
    एक व्यक्ति ;एकल ठहरने परद्ध रू.63,200/-. प्रति व्यक्ति
    माता.पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू.40,500/-. बेड सहित एवं मूल्य रू. 37,500/-.बिना बेड के है।
    इसके अतिरिक्त लखनऊ से पुरी ;01.12.2023 से 05.12.2023 तक एवं गोवा 15.12.2023 से 18.12.2023 तक की हवाई यात्रा पैकेजो का संचालन किया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं। टूर पैकेज बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगरए लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
    अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैरू
    लखनऊ. 8287930911, 8287930902
    कानपुर.8287930930, 8287930927
    दिनांक. 25.11.2023
    अजीत कुमार सिन्हा
    मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक
Share
Now