सावन के पहले सोमवार को पुजारी ने शर्मनाक हरकत! जल चढ़ाने गई लड़की से छेड़छाड़! हंगामा होने पुलिस ने किया….

मंदिर एक ऐसा स्थान है जहां पर कोई भी भक्त पूरे ध्यान और श्रृद्धा से पूजा कर सकता है। मंदिर का माहौल ही इतना शुद्ध और पवित्र होता है और सभी लोग वहां सच्चे मन से और पूरी श्रृद्धा मंदिर जाते है।और अपने मन में अच्छे विचारो का तप करते है।

लेकिन राजधानी देहरादून में एक मंदिर से शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक 27 वर्षीय पुजारी पर नाबालिक लड़की को छेड़ने का आरोप लगा है।

मामला देहरादून के बहुचरा माता मंदिर का‌‌जहां पुजारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगा‌ है। मंदिर के पुजारी नरेंद्र ने मंदिर में जल चढ़ाने आई नाबालिक युवती के साथ पहले छेड़छाड़ की और फिर उसके गाल को दांतों से काट दिया।

Share
Now