इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवें दिन बच्चों ने English Smart Zone Bakhri प्रदीप सर का आभार व्यक्त किया

बखरी/बेगूसराय
बिहार बोर्ड द्वारा संचालित इंटरमीडिएट एग्जाम का आज पांचवा दिन था।पाँचवें दिन मंगलवार को केमिस्ट्री का एग्जाम था।केमिस्ट्री की परीक्षा में छात्र छात्राओं ने बताया कि आज का क्वेश्चन बहुत ही आसान था।आसान क्वेश्चन होने के कारण परीक्षा हॉल से निकलते ही खुशी से सभी छात्र-छात्राएं झूम उठे।छात्र हर्ष कुमार, मोहन कुमार,अभिषेक कुमार,छात्राएं सिम्पी कुमारी,रुकमणि कुमारी, अंशु कुमारी,मनीषा कुमारी आदि ने कहा यदि मन में लगन और दृढ़ संकल्प हो तो सुदूर देहात की छात्र- छात्राएं भी अच्छे अंक ला सकते हैं। छात्र -छात्राओं ने कहा 100 प्रतिशत अंक लाएंगे। छात्र-छात्राओं ने प्रदीप सर को आभार व्यक्त किया।वहीं प्रदीप सर ने भी छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की।

Share
Now