देश भर में हो रही बलात्कार की घटनाओं में झकझोर कर रख दिया है आखिर हम कहां पहुंच गए हैं जिस दिन पूरा देश रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहा था उसी दिन एक महिला के साथ हैवानियत की इतनी बड़ी घटना सामने आई है कि सर शर्म से झुक जाता है घटना छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की है जहां पर एक 27 वर्ष से महिला के साथ उसके दोस्त सहित 10 लोगों ने बड़ी-बड़ी से रेप किया और उसके बाद उसको बांधकर छोड़ दिया किसी तरीके से महिला वहां से निकलकर सीधे थाने पहुंचे और अपने आप बीती सुनाई तब कहीं जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है अब पुलिस ने छह लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली है पर इस तरह की घटना होना अपने आप में सवाल खड़ा करता है की जी रक्षाबंधन के दिन हम बहनों की रक्षा का संकल्प देते हैं उसी दिन महिला के साथ इस तरह का रेप हो जाना कहीं ना कहीं हमारे सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है और सरकारों की संवेदनहीनता को भी दिखता है पूरे देश में जहां कोलकाता डॉक्टर रेप को लेकर उबाल है वही इस तरह की घटनाएं दब कर रह जाती हैं क्या हम रेप को भी बताकर देखते हैं या इसलिए के यह महिला आदिवासी है तो बहुत ज्यादा इस मुद्दे को नहीं उठाया गया इसलिए जरूरी है कि कुछ इस तरह के सजा दी जाए जो नजीर बन सके उत्तराखंड से लेकर यूपी बिहार बंगाल और छत्तीसगढ़ तक इस तरह की घटनाएं सामने आना गंभीर विषय है जिस पर सरकारों को सोचना चाहिए
रक्षाबंधन के दिन महिला से दरिंदगी 10 लोगों ने बारी बारी से किया रेप मुकदमा दर्ज….
