उत्तराखंड क्रांति सेना की शिकायत पर SDM ने विवादित त्रिशला स्टील भूमि का किया निरीक्षण…..

उत्तराखंड क्रांति सेना द्वारा SDM विकासनगर विनोद कुमार जी को दिए गए शिकायती पत्र पर आज त्रिशला स्टील्स की भूमि पर पहुंचे जहां आसामी पट्टे को खुर्दबुर्द किया गया पटवारी को आदेश दिए जल्द से जल्द रिपोर्ट बनाकर दो जिसके बाद दूसरी शिकायत हसनपुर शेरपुर के पास ग्राम समाज की सैकड़ों भूमि कब्जाई गई है उसको भी जल्दी तहसील अपने कब्जे में लेगा तीसरी शिकायत बुड्ढी ग्राम की नाले खाले व ग्राम पंचायत की सैकड़ों भूमि पर कब्जा किया गया MDDA द्वारा उसका ध्वस्तीकरण किया जा चुका है जल्दी तहसील अपने कब्जे में और उत्तराखंड क्रांति सेना प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव जी से कहा रिपोर्ट आते ही उचित कार्यवाही की जाएगी।

Share
Now