सीएम स्टालिन की ललकार पर गृह मंत्री अमित शाह ने खेला बड़ा दांव, बोले- DMK के चलते….

केंद्रीय गृहमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने भविष्य में एक तमिल को प्रधानमंत्री बनाये जाने की रविवार को पैरवी की। पार्टी सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने यहां अपने दौरे के दौरान प्रदेश पार्टी पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। सूत्रों ने विवरण दिए बिना संकेत दिया कि शाह ने निकट भविष्य में एक तमिल को प्रधानमंत्री बनाये जाने की पैरवी की।

सूत्रों के अनुसार शाह ने कहा कि ऐसा अवसर पूर्व में दो बार गंवाया जा चुका है। सूत्रों ने कहा कि शाह ने कथित तौर पर इसके लिए सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) को दोषी ठहराया। शाह ने भाजपा पदाधिकारियों से 2024 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु से 20 से अधिक सीटें जीतने की दिशा में काम करने और इस उद्देश्य के लिए बूथ समितियों को मजबूत करने का भी आह्वान किया।

Share
Now