Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

अजय राय के आवहन मे कांग्रेस नेताओं ने कैंप लगाकर वितरित की दवाइयां

उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट

कौशाम्बी कांग्रेस नेताओं ने स्वास्थ्य कैंप लगाकर मरीजों के बीच दवाइयां का वितरण किया है और मरीजों के विभिन्न मर्ज की जांच किया है स्वास्थ्य कैंप के आयोजन में कांग्रेस की ओर से चिकित्सकों को बुलाया गया था उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आवाहन पर आज नगर पंचायत चरवा में जिलाध्यक्ष कांग्रेस गौरव पाण्डेय के निर्देशानुसार नगर अध्यक्ष चरवा सुयसवत पाण्डेय निक्की व जिलाध्यक्ष कांग्रेस सोसल मीडिया सचिन पाण्डेय की मौजूदगी में एक हेल्थ कैंप लगाकर पीड़ित लोगों की जांच और दवाइयां वितरित की गई.! जिनमे गुड्डू रैदास,अरविंद यादव,भगवानदीन पाल, सुहागी देवी, केतकी,सुमेरे पाल,अजय शुक्ला सहित दर्जनों पीड़ित लोगों की जांच कर कांग्रेस नेताओं ने उन्हे दवाइयां वितरित की

Share
Now