पूर्व विधायक जनाब भालू खान की 21 वीं पुण्य तिथि पर सर्वसमाज ने रक्तदान_शिविर में रक्तदान कर दी श्रदांजली….

चूरू

चूरू के पूर्व विधायक मरहूम भालू खां की पुण्य स्मृति दिनांक 26 जून, 2021 को उनकी 21 वीं पुण्य तिथि के अवसर राजकीय डेडराज़ भरतिया अस्पताल,चूरू स्थित ब्लड बैंक परिसर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है।


शिविर सयोजक शेर खान मलकान ने बताया की 87 रक्तवीरो ने रक्तदान किया।। रक्तदान शिविर में रेहाना रियाज़ चिश्ती प्रदेशाध्यक्षा महिला कांग्रेस,राजस्थान, सत्तार खान CEO जिला परिषद,चूरू, रमज़ान खान अधिशाषी अभियंता नरेगा,जिला परिषद,चूरू ने रक्तदान शिविर में तशरीफ़ लाकर रक्तदाताओ की हौशला अफ़ज़ाई की।


इस अवसर पर रेहाना रियाज़ ने कहाँ की स्वर्गीय भालू खान चूरू की आवाम के दुख दर्द में सदैव हाजिर रहकर मदद करते रहे है। आमजन के हितार्थ रक्तदान के माध्यम से सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सत्तार खान CEO जिला परिषद,चूरू ने स्वर्गीय भालू खान को सच्चा जंन सेवक बताते हुए उनके सचाई व ईमानदारी के साथ आमजन की सेवा करते रहने का आह्वान किया।


मरहूम भालू खान के पुत्रों शेर खान, शमशेर खान,इलियास खान ,आबिद खान मलकान, महबूब खान अध्यापक,सहजुसर, आर जे के अमजद तुगलक, आसिफ टीपु खान,यूनस अली मास्टर, मुस्ताक खा,फारूक सरपंच, इमरान कासली, जाकिर खान केके, करामात खान,

नियाज खान राणासर, सुबोध मासूम, महेश मिश्रा, रामनिवास सहारण, रामप्रताप कांटीवाल,सोहनलाल, मेघवाल सर्वसमाज के युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए शानदार सहयोग किया।।

Share
Now