अजय मिश्रा टेनी के साथ अमित शाह के मंच साझा करने पर, जाने क्या बोले अखिलेश ……

इससे पहले यूपी कांग्रेस ने अमित शाह पर निशाना साधा था. यूपी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अमित शाह और अजय मिश्रा टेनी के मंच साझा करते हुए एक फोटो ट्वीट की थी, जिसका कैप्शन था, “टेनी के साथ अमित शाह, कैसे होगा किसानों के साथ न्याय?”

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में तीखी बयानबाजी का दौर जारी है. इस कड़ी में प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. शुक्रवार को अमित शाह लखनऊ पहुंचे थे, जहां वो पिछले सरकारों पर जमकर बरसे थे. 

वहीं, शनिवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बीजेपी और अमित शाह को घेरा. दरअसल, लखनऊ में बीजेपी के कार्यक्रम के मंच पर अमित शाह गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के साथ दिखाई दिए थे. इस पर अखिलेश ने ट्वीट करके लिखा- ”झूठी दूरबीन लेकर ढूँढने का ढोंग पूरा था जबकि ‘बगल में छोरा जगत ढिंढोरा’ था.”

Share
Now