बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए 11 मई को बदरीनाथ जाने के लिए एक संत समेत 6 लोगों को अनुमति दी गयी है। एसडीएम जोशीमठ अनिल चन्याल का कहना है कि बदरीनाथ में खाक चौक के पौराणिक हनुमान मंदिर के कपाट भी बदरीनाथ मंदिर की तरह खुलते हैं। उसी मंदिर के संत समेत 6 अन्य लोगों को अनुमति दी गयी है। 15 मई को सुबह 4:30 बजे भगवान बदरीनाथ धाम मंदिर के कपाट विधि विधान के साथ खुलेंगे।
बदरी विशाल के मुख्य पुजारी रावल आध्य गुरु शंकराचार्य की गद्दी डोली और तेल कलश के साथ बुधवार को पांडुकेश्वर पहुंचे। गुरुवार को शंकराचार्य की गद्दी डोली, उद्धव जी एवं कुबेर जी की पालकी के साथ रावल, धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी, सीमित संख्या में हकहकूकधारी बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे